आज के समय में वीएलसी मीडिया प्लेयर को ऑडियो और वीडियो सुनने और देखने के लिए सबसे अधिक पसंद किया जाता है | इस मीडिया प्लेयर में सामान्य फीचर्स के साथ-साथ अन्य कई एडवांस्ड फीचर्स भी हैं | क्या आपको मालूम है कि वीएलसी मीडिया प्लेयर में वीडियोस को छोटा कैसे किया जाता है? आइये हम आपको बताते हैं:-
- वीएलसी मीडिया प्लेयर पर वीडियो फाइल जोड़े |
- वीडियो को छोटा करने के लिए सबसे पहले पूरी वीडियो फाइल को वीएलसी मीडिया प्लेयर पर अपलोड करें |
- फाइल अपलोड करने के बाद जहाँ तक वीडियो छोटा करके रखना है, वहां तक उसे फॉरवर्ड करें |
- एडवांस्ड कंट्रोल को ओपन करें |
- अब स्क्रीन के ऊपर दिए गए व्यू मेनू पर क्लिक करें और उसमे दिए गए एडवांस्ड कंट्रोल मेनू को चुने | ऐसा करने पर प्ले बटन के ऊपर कुछ और कंट्रोल बटन आ जायेंगे |
- प्रिफरेंसेज में जाकर रिकॉर्डिंग शुरू करें |
- एडवांस्ड कंट्रोल ओपन करने के बाद टूल्स > प्रिफरेंसेज > इनपुट/कोडेक्स > रिकॉर्ड डायरेक्टरी और फाइल नेम पर क्रमानुसार क्लिक करें | अब वो लोकेशन चुनें, जहाँ छोटे किये वीडियो को सेव करके रखना है |
VLC Media Player LOGO
रिकॉर्ड करें:
- अब जहाँ से वीडियो को छोटा करना है, वहां से प्ले बटन के ऊपर दिए गए रिकॉर्डिंग बटन को क्लिक करें |
- जब आपका चुना हुआ भाग रिकॉर्ड हो जाये तो रिकॉर्डिंग रोकने के लिए फिर से रिकॉर्डिंग बटन को क्लिक करें |
अपलोड वीडियो देखें:
पहले चुने गए तरीके का इस्तेमाल करते हुए अब आप अपना छोटा वीडियो देख सकते हैं |
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, Please let me know..