फोन या कम्प्यूटर पर गलती से डिलीट हुई फाइल को दोबारा हासिल करने की तकनीक:
कई बार जानबूझकर या फिर गलती से Shift बटन के साथ Delete बटन दब जाने से हमारी File या मेहनत से किया काम पल भर में हमारी आँखों के सामने से ओझल हो जाता है। एक व्यक्ति जिसने कई रात जागकर कोई प्रोजेक्ट बनाया हो और दुर्भाग्य से वह मिट जाये, वह अपनी मेहनत खो देने एक पल में खो देने और दिल को दुखाने वाले एहसास को जरूर समझ सकता है। शायद Computer पर काम करने वाला हर व्यक्ति इस दर्द से होकर गुजरा है। लेकिन इसका अब इलाज है, यहाँ तक कि Recycle bin में से भी अगर आपकी File डिलीट हो चुकी है तब भी उसे दोबारा प्राप्त किया जा सकता है। दरअसल कोई भी File मिट जाने के बाद भी Hard Drive से पूरी तरह से नहीं मिटती है। Computer केवल उस File की प्रॉपर्टी या स्वरुप बदल देता है, ताकि वह यूजर को दिखाई न दे। यहाँ तक कि फाइल Computer में जितनी जगह लेती है, वह खाली दिखाई देती है, लेकिन हकीकत में वह उसी जगह पर रहती है। हार्ड डिस्क से फाइल पूरी तरह से तभी मिटती है, जब ऑपरेटिंग सिस्टम(Operating System) उस File की जगह का दोबारा इस्तेमाल करे और उस पर नया Data लिखे या उस पर ओवरराइट करे। इतना होने के बाद भी इस बात की संभावना बनी रहती है कि Delete की हुई File के कुछ हिस्से सालों तक डिस्क में बचे रह जाएँ। आशय केवल इतना है की जाने-अनजाने डिलीट हो जाने वाली File कभी भी स्थाई रूप से नष्ट नहीं होती है। उन्हें फिर से पाया जा सकता है और सफलता की संभावना 99 प्रतिशत तक होती है। अगर आपके Phone या कंप्यूटर का कोई Data नहीं मिल रहा है या फिर कोई फाइल Delete हो गयी है, तो घबराने की बात नहीं है। अनेक Application है जिनकी मदद से हम Free में या भुगतान करके Data रिकवर कर सकते हैं। इन्ही में से कुछ तरीके हम आपको बता रहे हैं।
- 7datarecovery.com: पर जाये और अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में software इंस्टॉल करें। उसके बाद अपने एंड्राइड फ़ोन को डाटा केवल की मदद से पीसी से कनेक्ट करें और सॉफ्टवेयर ओपन करके अपने मोबाइल को स्कैन करें। उसके बाद हमारे सामने Recover हुए डाटा की एक लिस्ट आ जाएगी। उसके बाद जो भी डाटा हमें रिकवर करना है उसके सामने के बॉक्स पर क्लिक करके नीचे की नीचे की ओर दिए Save के ऑप्शन पर क्लिक करें। हमें खोया हुआ Data दोबारा मिल जाएगा।
- www.powerdatarecovery.com: मिनीटूल पावर डाटा रिकवरी प्रोग्राम के जरिये न सिर्फ डिलीट हुई फाइल को हासिल किया जा सकता है, बल्कि क्षतिग्रस्त Pen Drive, CD, SD Card आदि में उपलब्ध Data को सुरक्षित किया जा सकता है। यह सॉफ्टवेयर फाइल को कई फ़ोल्डर्स में सेव कर देता है। यह थोड़ा टेंशन भरा काम है। क्योंकि आप जिस महत्वपूर्ण फाइल की तलाश में है, उसे खोजने के लिए कई फ़ोल्डर्स तलाशने पड़ते हैं। यही नहीं File मिलने के बाद उसे खुद ही सेव करना पड़ता है।
- www.piriform.com: रिकुवा सॉफ्टवेयर को डिलीट किये हुए data को हासिल करने में महारत हासिल है। यह मिनीटूल पावर डाटा रिकवरी प्रोग्राम से किसी मायने में काम नहीं है। रिकुवा का इस्तेमाल करने वाले पुनः प्राप्त की गई फाइल को सेव करने से पहले देख सकते हैं। यह मिनीटूल की तरह एडवांस फीचर वाला नहीं है।
- www.glarysoft.com: File Recovery करने वाले Software की बात की जाये, तो ग्लैरी अनडिलीट सबसे मूलभूत सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों की श्रेणी में आता है। यह बहुत ज्यादा धीमा है। इसका मतलब यह हुआ कि इसे हार्ड डिस्क में डिलीट हुई फाइलों को खोजने में बहुत ज्यादा टाइम लगता है। इसका गुण यह है कि यह नष्ट हो चुकी फाइलों को उनके पूरे नाम के साथ उनके पूर्व नियत स्थान पर पहुंचा देता है, इससे सही File को खोजना कहीं आसान हो जाता है।
Computer से किसी File को हमेशा के लिए डिलीट करने का तरीका कि कोई उसे दुबारा प्राप्त न कर सके:
इसके लिए केवल आपको इतना करना है कि कंप्यूटर Turn Off करने से पहले सीक्लीनर जैसे प्रोग्राम का इस्तेमाल करें।
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, Please let me know..