आज हमारे कम्प्यूटर की तरह ही हमारा फ़ोन भी पहले से अधिक स्मार्ट हो गया है। एक जमाना था जब स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल हम सिर्फ फोटो खीचने और सादा विडियो बनाने में करते थे, लेकिन आज हम विभिन्न एप्स की मदद से अपने फोटो और वीडियो को एडिट करके एक नया और पेशेवर लुक दे सकते हैं। ये एप हमारे लिए मुफ्त या फिर कुछ रूपये खर्च करके उपलब्ध हैं। नीचे कुछ एप्स की जानकारी दी जा रही है अवश्य ही यह जानकारी आपके लिए काम आयेगी-
(a) ल्यूमाफ्जयूजन-
1- एप स्टोर पर रेटिंग 4.8
2- पेशेवर स्तर की एडिटिंग।
3- ढेर सारे विडियो इफेक्ट्स, रंगों को सही करने का टूल।
4- स्लो मोशन विडियो बनाने की भी सुविधा।
5- कीमत करीब रुपये 1400/-
(b) लाइटरूम सीसी-
1- एप स्टोर पर रेटिंग 4.3
2- मुफ्त संस्करण में सामान्य सुविधायें।
3-प्रीमियम वर्जन में फोटो के किसी भी हिस्से को बेहतर बनाया जा सकता है।
4- बैकअप के लिए क्रिएटिव क्लाउड।
5- कीमत करीब रुपये 676/- मासिक।
(c) Qwik/Splice-
1- क्विक की एप स्टोर पर रेटिंग 4.7 और Splice की की रेटिंग 4.8 है।
2- विडियो एडिट करने में कारगर।
3- विडियो स्टोरी बनाने के लिए शब्द लिखे जा सकते हैं।
(d) स्नैपसीड (Snapseed)-
1- एप स्टोर पर रेटिंग 4.5
2- फोटो एडिटिंग में लोकप्रिय।
3- रॉ फाइल्स भी एडिट कर सकते हैं।
4- आप चाहे तो गैर जरूरी लोगों को फोटो से हटा भी सकते हैं।
5- मुफ्त में उपलब्ध।
(e) वीएससीओ: प्ले स्टोर और आई स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध है।
(f) आफ्टर लाइट: कीमत रुपये 209/- में उपलब्ध।
(g) विजमातो: एप के लिए रूपये 699/- मासिक चुकाने होंगे।
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, Please let me know..